Aditya Verma, IAS
B.L.Sir द्वारा विस्तारपूर्वक गहराई से पढ़ाना/समझाना साथ ही साथ परीक्षोपयोगी प्रश्नों के प्रति ध्यानाकर्षण कराते रहना करिश्माई कला है जिससे सफलता सुनिश्चित है।
B.L.Sir द्वारा विस्तारपूर्वक गहराई से पढ़ाना/समझाना साथ ही साथ परीक्षोपयोगी प्रश्नों के प्रति ध्यानाकर्षण कराते रहना करिश्माई कला है जिससे सफलता सुनिश्चित है।
B.L.Sir का सबसे महत्वपूर्ण व अमूल्य योगदान विद्यार्थी हित में यह रहता है कि वे Pre Exam, RAS Mains Exam और Interview तीनों को एक साथ ही लेकर चलते हैं, जो सफलता को सुनिश्चित करता है।
सकारात्मक नजरिया व विद्यार्थी को प्रतिदिन Motivation मिलना साथ ही साथ मेडीटेशन करवाना, स्मरणशक्ति में वृद्धि, RAS Pre, RAS Mains, Interview तीनों में प्रज्ञान का योगदान अतुल्य व अकल्पनीय रहता है।
जिस विद्यार्थी को वास्तव में ही RAS, RPS, BDO, DTO, ACTO, RTS बनना है तो सफलता का एकमात्र प्लेटफॉर्म प्रज्ञान व गुरूजी बी.एल. सर ही है।
RAS की तैयारी के लिए सबसे Top विकल्प प्रज्ञान संस्थान है। यहाँ RAS Pre, Mains व Interview की तैयारी सहज, सटीक व परिणाम देने वाली है कि विद्यार्थी का समय व पैसा बर्बाद होने से बच जाता है आज मैं RPS के पद पर हूँ तो यह सब प्रज्ञान की बदौलत ही हूँ। गुरूजी B.L. Sir व यहाँ की पारंगत शिक्षक टीम का बहुत-बहुत आभार।
प्रज्ञान संस्थान का अनुशासन, लड़कियों के लिए सुरक्षित वातावरण, पढ़ाने, याद करवाने तथा लिखने का कौशल विकसित करने की दृष्टि से संस्थान के गुरूजी B.L. Sir व दक्ष शिक्षकगण की जितनी तारीफ करूँ उतनी कम है। मैं अपनी सफलता का श्रेय प्रज्ञान संस्थान को देना चाहूँगी । Thanks!
हताश, निराश, ना उम्मीद विद्यार्थियों का Power House है प्रज्ञान। यहाँ आने के बाद कोई भी Student Positive Energy के साथ सतत् आगे बढ़ता हुआ, निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेगा ही, ऐसा मेरा विश्वास है।
ग्रामीण पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों के लिए वरदान है प्रज्ञान। आज मैं सफलता के लिए जिस मुकाम पर हूँ उसमें महत्त्वपूर्ण योगदान प्रिय गुरूजी B.L.Sir का है। मैं संस्थान के सभी शिक्षकगणों के प्रति कृतज्ञ हूँ। आभार!
मैंने महसूस किया कि प्रज्ञान न सिर्फ परीक्षा में सफलता दिलवाता है। बल्कि यहाँ व्यक्ति को हर दृष्टि से तराश कर उसे निखारा जाता है। मैं Dy S.P. के पद पर सेवारत हूँ और कठिन से कठिन परिस्थितियों का मुकाबला करने में सक्षम हूँ। इस अद्भुद शिक्षण व परीक्षण के लिए प्रज्ञान संस्थान का लाख-लाख शुक्रिया! मैं आभारी हूँ |
मेरे सपने को पूरा करने में प्रज्ञान संस्थान का अमूल्य योगदान रहा, जहाँ बी.एल. मीना सर व डॉ. के.के. राठौड़ मैम के दिशा निर्देशन ने तथा उत्कृष्ट विषय विशेषज्ञों ने मेरे लक्ष्य तक पहुँचने में सदैव सहायता की। बी.एल. मीना सर के द्वारा साक्षात्कार की तैयारी में टूटे हुए पत्थरों को जोड़कर मकान बनाने जैसी रणनीति से अमूल्य सहयोग दिया और जिससे मुझे मेरी मंजिल प्राप्त हुई। धन्यवाद प्रज्ञान!
बी.एल. मीना सर के निर्देशन और सहयोग ने सदैव मुझे अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और मंजिल तक पहुँचाया, बी.एल. मीना सर का पढ़ाने तथा हौसला बढ़ाने का तरीका अद्वितीय और अतुलनीय है।
प्रज्ञान संस्थान के अनुभवी विषय विशेषज्ञों एवं श्री बी.एल. मीना सर एवं डॉ. के.के. राठौड़ मैम द्वारा दिया गया पारिवारिक माहौल, जिसमें रहकर मैंने यह सफलता अर्जित की। मैं सदैव ऋणी हूं मीना सर का जिन्होनें मुझे हमेशा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
निराशावादी जीवन में आशावादी विचार मुझे प्रज्ञान संस्थान में देखने को मिला, जहाँ बी.एल. मीना सर एवं प्रिंसीपल डॉ. के.के. राठौड़ मैम ने मुझे Mains Exam में प्रश्नोत्तर से लेकर साक्षात्कार तक अमूल्य सहयोग किया जिससे मुझे मंजिल प्राप्त हुई।
मेरी सफलता में प्रज्ञान संस्थान का अभूतपूर्व सहयोग रहा जहाँ मीना सर ने मेरी मेहनत को सुव्यवस्थित एवं सुचारु कर उचित रणनीति व मार्गदर्शन प्रदान कर मुझे मेरे लक्ष्य तक पहुँचाने में मदद की।
Practice पर Practice की पद्धति ने मेरे जैसे विद्यार्थी को आगे बढ़ने में बहुत ताकत दी। मैं प्रज्ञाान परिवार की इस मेहनत को प्रणाम करता हूँ।
प्रज्ञान अनुशासित, जिज्ञासु और लक्ष्य समर्पित विद्यार्थियों का लोकप्रिय संस्थान है, यहाँ आकर न पढ़ने के वायरस का खात्मा तय है। मैने इसे करीब से महसूस किया हैं यहाँ से सीखकर, मैने सफलता प्राप्त की इसके लिये सभी गुरूजनों का आभार।
मैने यहाँ पर देखा कि प्रत्येक विद्यार्थी किसी न किसी दृष्टि से खास है। प्रज्ञान अपने अनुसंधान के निष्कर्षो के आधार पर सभी विद्यार्थियों को तराशता है। मैं स्वयं लाभार्थी हूँ। मैने यहाँ बोलने और लिखने का कौशल विकसित किया। सफलता के लिये सभी को धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ।
प्रज्ञान में सिर्फ किताबी ज्ञान न देकर, व्यावहारिक जीवन की भी शिक्षा दी जाती है ताकि विद्यार्थी बिना तनाव के घर से दूर रहकर सहजता से पढ़कर सफलता सुनिश्चित कर लेता है। प्रज्ञान की इन अप्रीतम कोशिश के लिए दिल से सलाम।
प्रज्ञान, ज्यादा की अपेक्षा गुणवत्ता मूलक शिक्षण पर ध्यान केन्द्रित करता है। संभवतः इसी विशेषता के कारण आज प्रज्ञान शानदार परिणाम के कीर्तिमान स्थापित कर सका है। यहाँ पढ़कर मैने सफलता सुनिश्चित की, इसके लिए प्रज्ञान संस्थान को कोटिशः धन्यवाद।
प्रज्ञान की शिक्षण पद्धति बेहतर है, यहाँ के सभी गुरूजन सदैव प्रेरित करते है। उनके समझाने का तरीका नायाब है। साथ ही बिना रूके, बिना थके लगातार पढ़ना मैने प्रज्ञान से सीखा। अतः मेरी सफलता के लिए प्रज्ञान संस्थान के प्रति मैं कृतज्ञता प्रेषित करता हूँ।