News Feed

Director

प्रज्ञान संकल्पना

भारत के अधिकांश कोचिंग संस्थान विद्यार्थी को Exam संबंधी Syllabus ही पढ़ाते हैं। चाहे विद्यार्थी Exam में सफल हो या ना हो। लेकिन प्रज्ञान के गुरूजी बी.एल सर पिछले 30 साल के अनुभव व तर्जुबे से यह जानते हैं कि मात्र एक बार Syllabus पढ़ने से ही सफलता नहीं मिलती है। सफलता के लिए धैर्य व संयम से प्रत्येक टॉपिक को गहराई से निरन्तर पढ़कर Objective तथा Subjective प्रश्न हल करने का अभ्यास आवश्यक है और Interview में RPSC Board Member एवं Experts द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का जवाब आत्मविश्वास से तभी दिया जा सकता है जब विद्यार्थी अपने ज्ञान में परिपूर्ण हो इसलिए गुरूजी बी.एल सर अपने विद्यार्थी को कठोर अनुशासन में रखकर लम्बे समय तक प्रत्येक विषय का गहराई से ज्ञान देते हैं ताकि विद्यार्थी Pre Exam आसानी से Clear करके Mains Exam में अच्छा Score कर सके और Interview में अपनी Knowledge के दम पर 70 से 80°% तक अंक प्राप्त करे।

भारत के अधिकांश कोचिंग संस्थान विद्यार्थी को Exam संबंधी Syllabus ही पढ़ाते हैं। चाहे विद्यार्थी Exam में सफल हो या ना हो। लेकिन प्रज्ञान के गुरूजी बी.एल सर पिछले 30 साल के अनुभव व तर्जुबे से यह जानते हैं कि मात्र एक बार Syllabus पढ़ने से ही सफलता नहीं मिलती है।

सफलता के लिए धैर्य व संयम से प्रत्येक टॉपिक को गहराई से निरन्तर पढ़कर Objective तथा Subjective प्रश्न हल करने का अभ्यास आवश्यक है और Interview में RPSC Board Member एवं Experts द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का जवाब आत्मविश्वास से तभी दिया जा सकता है जब विद्यार्थी अपने ज्ञान में परिपूर्ण हो इसलिए गुरूजी बी.एल सर अपने विद्यार्थी को कठोर अनुशासन में रखकर लम्बे समय तक प्रत्येक विषय का गहराई से ज्ञान देते हैं ताकि विद्यार्थी Pre Exam आसानी से Clear करके Mains Exam में अच्छा Score कर सके और Interview में अपनी Knowledge के दम पर 70 से 80°% तक अंक प्राप्त करे।

HONORARY DIRECTOR

हमारे मार्गदर्शक

B.L. MEENA (RAS)

MENTOR (IAS-RAS ASPIRANTS)

  • IAS-RAS KINGMAKER के नाम से प्रसिद्ध गुरूजी बी.एल.मीना (RAS TOPPER 2007) अनेक विषयों के विशेषज्ञ, उच्च शिक्षा में गोल्डमेडलिस्ट, NET, SET, JRF सहायक प्रोफेसर कॉलेज- (इतिहास)।
  • पूर्णतया सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाले, धैर्य व संयमित व्यवहार से विद्यार्थियों में यदि अध्ययन के प्रति जिज्ञासा, रूचि, तमन्ना, क्षमता व जुनून नहीं है तो गुरूजी उनमें प्रबल रूचि, प्रबल जिज्ञासा, प्रबल तमन्ना, प्रबल क्षमता व प्रबल जुनून विकसित करके मजबूत आत्मविश्वास पैदा कर देते हैं।
  • विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, अनुशासन, कठोर परिश्रम तथा समय प्रबंधन पर विशेष-ध्यान देते हुए शानदार रणनीति बनाते हैं और सफलता दिलाते हैं।
  • गुरूजी बी.एल सर PRAGYAN RAS ACADEMY में तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को SOCIAL MEDIA, MOBILE,FACEBOOK,YOUTUBE, INSTAGRAM, WHATSPP, TV आदि पर समय खराब नहीं करने देते हैं एवं विद्यार्थियों को संस्थान के सभी कठोर नियम जन्मदिन पार्टियाँ, शादी-विवाह, त्योहार, पिकनिक, बुरी-संगत, मादक पदार्थों से दूर रखते हैं।
  • भारत के टॉप मोटिवेशनल SPEAKERS में से एक, जो विद्यार्थी लक्ष्यहीन एवं निराश हो गए हैं, रास्ता भटक गये हैं, प्यार-प्रेम के चक्कर में पड़ गये हैं, मेहनत करने से घबराते हैं, चिड़चिड़ापन, हताश एवं DEPERESSION में रहते हैं, जिनका पढ़ने में अब मन नहीं लगता है, ऐसे विद्यार्थियों को गुरूजी अपने बहुआयामी व्यक्तित्व तथा ओजस्वी व्याख्यानों एवं विशेष रणनीति से विद्यार्थी के जीवन में एक सप्ताह में ही जबरदस्त परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं और अब तक हजारों विद्यार्थियों का जीवन संवार चुके हैं।